Books in library

12,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर बनी श्योक टनल का आज राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया

12,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर बनी श्योक टनल का आज राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया

पूर्वी लद्दाख। भारत को चीन के खिलाफ बड़ी सामरिक मजबूती मिली है, डेपसांग DBO के अहम ऐप्रोच रूट पर 12,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर बनी श्योक टनल सेना के लिए खुली।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इसका उद्घाटन किया। टनल के चालू होने से पूर्वी लद्दाख के डेपसांग–DBO सेक्टर तक पहुंच तेज़ और सुरक्षित। भारी बर्फबारी में भी सप्लाई लाइन बाधित नहीं होगी। सैनिकों, हथियारों और लॉजिस्टिक मूवमेंट की गति कई गुना बढ़ेगी। संवेदनशील LAC क्षेत्रों में ऑपरेशनल रेडीनेस और मजबूत। मौसम संबंधी देरी व जोखिम में कमी। यह टनल भारत की सामरिक क्षमता में महत्वपूर्ण बढ़त मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *