Books in library

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला, ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक को ईडी ने भी भेजा नोटिस

लखनऊ।  सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला, ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक को ईडी ने भी भेजा नोटिस। रिसॉर्ट मालिक से हुई पूछताछ, एजूटेस्ट को नोटिस। सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में ईडी ने हरियाणा के गुरुग्राम में मानेसर स्थित नेचर वैली रिसॉर्ट के संचालक सतीश धनखड़ से बीते सप्ताह गहन पूछताछ की है।

सतीश को यूपी एसटीएफ ने बीते मार्च में गिरफ्तार किया था। 

इसके बाद उस पर ईडी का भी शिकंजा कसने लगा है। वहीं, ईडी ने सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली गुजरात की कंपनी एजूटेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक को भी नोटिस भेजा है।

जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी के अहमदाबाद स्थित वेयरहाउस से पेपर चोरी हुआ था उसके संचालक को भी अगले सप्ताह तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *