अखिल भारतीय पासी महासभा ने आई आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर एफ आई आर करने की मांग की है
वीरेन्द्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच जरवल रोड अखिल भारतीय पासी महासभा के अध्यक्ष तरूण कुमार राव ने आई आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर एफ आई आर के लिए थानाध्यक्ष जरवल को एक सिकायती पत्र मेल के जरिए भेजा है और शौकत अली पर एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है उनका आरोप है की आई आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सार्वजनिक मंच से महाराजा सुहेलदेव पासी जी पर आपमान जनक टिपणी की गई है और सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय बयान दिया।
अखिल भारतीय पासी महासभा ने बताया की अगर इन कोई कार्रवाई नही हुई तो सडको पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हमारे महा पुरूषो का अपमान कतई स्वीकार नही किया जाएगा। आई आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान से हमारे समाज की भावनाए आहत हुई है।
