Books in library

आंगनबाड़ी केन्द्र रघुनाथपुर का सीडीओ ने किया निरीक्षण, रेन हार्वेस्टिंग टैंक ढकवाने के दिये निर्देश

आंगनबाड़ी केन्द्र रघुनाथपुर का सीडीओ ने किया निरीक्षण

रेन हार्वेस्टिंग टैंक ढकवाने के दिये निर्देश

वीरेन्द्र कुमार राव, बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द विकास खण्ड रिसिया अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र रघुनाथपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर बच्चों को समय से आंगनबाड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही थीं। लाभार्थियों को मिलने वाली सेवाओं को सुचार रूप से संचालित किया जा रहा था। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि केन्द्र पर ई-सीसीई सामग्री, आरओ सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहे। बच्चों को मिलने वाला पुष्टाहार भी केंद्र पर वितरित किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान रेन हार्वेस्टिंग टैंक खुला पाये जाने पर सीडीओ ने निर्देश दिया कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत टैंक पर ढक्कन लगवा दिया जाय।
आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सीडीओ श्री चन्द्र ने स्पष्ट किया कि बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आंगनबाड़ी सेवाएं गरीब व जरूरतमंद बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा का अहम साधन हैं। उन्होंने कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करते हुए विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंचाए। सीडीओ ने कहा कि उनके द्वारा शीघ्र ही अन्य केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के समय डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, सीडीपीओ अनुज कुमार, पर्यवेक्षिका मोनिका तथा मुख्य सेविका रीता सोनी भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *