भौंरी ग्राम पंचायत के बहोरवा में मां की गोद से मासूम को छीन ले गया भेड़िया
वीरेन्द्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच तहसील महसी बौंडी थाना क्षेत्र के भौंरी ग्राम पंचायत के बहोरवा गांव में तीन माह की बच्ची संध्या को अपने आंचल में छुपाए मां राजश्री बरामदे में सोई हुई थी। शुक्रवार की भोर चार बजे खूंखार भेड़िया ने दबे पांव दस्तक दी।
मां बच्ची के साथ मच्छरदानी में लेटी थी सो भेड़िया जब बच्ची के पास जाने की कोशिश करने लगा तो मां राज श्री को आहट हो गई। कुत्ता समझ वह भेड़िया को भगाने लगी कि भेड़िया राज श्री से बच्ची को छीन गन्ने की तरफ भाग गया। हो हल्ला सुनकर पूरे गांव वाले बच्ची की तलाश में घरों से लाठी डंडा लेकर बाहर निकल पड़े। काफी तलाश के बाद सुबह एक खेत से नवजात का कपड़ा, हाथ की दूधिया ब्रेसलेट व सर की हड्डी मिली। सूचना पर एसओ बौंडी डीपी सिंह दलबल के साथ पहुंचे।
वनकर्मियों की भारी फोर्स पहुंची। जिला पंचायत जितेंद्र कुमार सिंह तरंगी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
