Books in library

ब्लैक आउट सिर्फ पुलिस लाइन में होगा पूरे, शहर में कोई ब्लैक आउट नहीं होगा

ब्लैक आउट सिर्फ पुलिस लाइन में होगा पूरे, शहर में कोई ब्लैक आउट नहीं होगा

   लखनऊ। आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 7 मई 2025 को भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित मॉक ड्रिल शाम 7 बजे रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में ब्लैक आउट के साथ शुरू होगी। ब्लैक आउट सिर्फ पुलिस लाइन और आसपास के क्षेत्रों में होगा पूरे शहर में में कोई ब्लैक आउट नहीं होगा।

भारत सरकार ने ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल के बारे में यह वीडियो जारी किया है।

यूपी के 19 जिलों में किस-किस समय पर किस जिले में बजेगा सायरन

जानें किस जिले में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

केटेगेरी (A)

नरोरा (बुलंदशहर) – 4 PM

केटेगेरी (B)

कानपुर- 9:30 AM /4 PM

आगरा- 8 PM

प्रयागराज- 6:30 PM

गाजियाबाद- 10 AM/ 8 PM

झांसी- 4 PM

लखनऊ- 7 PM

मथुरा- 7 PM

मेरठ- 4 PM

सहारनपुर- 4 PM

बक्शी का तालाब- गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार बक्शी का तालाब इलाके की मॉक ड्रिल को मीडिया कवर नहीं करेगी

चंदौली- 7 PM

सरसावा- 4 PM

बरेली-  8 PM

गोरखपुर- 6:30 PM

मुरादाबाद- 12 pm

वाराणसी- समय निर्धारित नहीं हुआ है

केटेगेरी (C)

बागपत-  7 PM

मुजफ्फरनगर- समय निर्धारित नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *