Books in library

हैदराबाद के विशाल 400 एकड़ में फैले जंगल के हो रहे विनाश की डॉ रेहान राजा ने निंदा की

हैदराबाद के विशाल 400 एकड़ में फैले जंगल के हो रहे विनाश की डॉ रेहान राजा ने निंदा की।

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र खुटेहना बाजार में स्थित  रज़ा क्लिनिक एण्ड मल्टी-स्पेशलिटी सेंटर के संचालक साजसेवी डॉ. मोहम्मद रेहान रज़ा ने अपने विशिष्ट अपनो के साथ जन संवाद करते हुए। हैदराबाद के विशाल 400 एकड़ में फैले जंगल के हो रहे विनाश की निंदा की।

उनका कहना है कि इससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।

डॉ. रज़ा ने समाज से एकजुट होकर जंगल बचाओ अभियान चलाने और जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों के संरक्षण की जागरूकता का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जंगल का विनाश न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि जीव-जंतुओं के लिए भी खतरनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *