Books in library

 जनपद को टॉप 10 में लाने में एआरपी/एसआरजी की रही है विशेष भूमिका

 जनपद को टॉप 10 में लाने में एआरपी/एसआरजी की रही है विशेष भूमिका : बीएसए आशीष कुमार सिंह

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। रामगांव-बहराइच आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह से  एआरपी – एसआरजी का  प्रतिनिधि मंडल राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की, मुलाकात के दौरान निपुण आकलन तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जिला की रेटिंग प्रदेश स्तर की श्रेणी में आने पर विस्तार रूप से चर्चा परिचर्चा हुई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरीके से एआरपी – एसआरजी ने टीम भावना से काम करके बहराइच का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है उसका जनपद बेसिक शिक्षा विभाग परिवार हृदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करता है। साथ ही साथ शुभकामनाएं भी प्रेषित करता है, एआरपी- एसआरजी के बदौलत बेसिक शिक्षा  प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह पाई है, इसका सारा श्रेय एआरपी – एसआरजी को जाता है, इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रसन्नता के भाव के साथ एआरपी – एसआरजी की  हर सम्भव मदद करने के लिए वचनबद्धता दोहराई यह शिष्टाचार मुलाकात करीब डेढ़ घंटा चली।

शिष्टाचार मुलाकात के दौरान एआरपी नवाबगंज सुनील कुमार के द्वारा लिखित हौसला नामक पुस्तक भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  को सप्रेम भेंट किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने निजी तौर पर समस्त एआरपी – एसआरजी को जलपान कराया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात के बाद समस्त  एआरपी- एसआरजी संतुष्ट व प्रसन्नचित  दिखे।

शिष्टाचार मुलाकात करने वालॉ के प्रतिनिधि मंडल में राजेश कुमार मिश्र, सुनील कुमार, डाक्टर नन्द कुमार शुक्ल, सुधीर मेहरोत्रा, मनोज दीक्षित, विशेश्वर सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, भानु प्रताप मिश्र, जितेंद्र पाल सिंह, अनूप कुमार मिश्र, विजय प्रताप सिंह, रंजना पीटर्स, जनक राम वर्मा, कृपा शंकर दूवे, राम प्रहलाद वर्मा,राकेश कुमार मौर्य, आशीष कुमार मिश्र, विशाल गाँधी समेत समस्त एआरपी- एसआरजी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *