Books in library

लक्ष्य से अधिक पौधरोपण के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ पौधरोपण महाअभियान

लक्ष्य से अधिक पौधरोपण के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ पौधरोपण महाअभियान 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण जन अभियान 2025-26 अन्तर्गत प्रदेश में 37 करोड़ तथा जनपद में 80.59 लाख पौध रोपण अभियान का मुख्य अतिथि मा. अध्यक्ष, (राज्यमंत्री) राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग राजेश वर्मा ने सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ इण्डियन पोटाश लिमिटेड, शुगर यूनिट, जरवल रोड बहराइच के परिसर के त्रिवेणी वन में विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात पीपल का पौध रोपित कर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चीनी मिल के विद्यालय उदभव शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि नाना प्रकार की पर्यावरणीय समस्याओं का सबसे आसान और सुलभ उपाय पौध रोपण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर आज सम्पूर्ण प्रदेश में 37 करोड़ पौध रोपित किये जा रहे है। श्री वर्मा ने आमजन का आहवान किया कि भूमि की उपलब्धता के अनुसार अधिक से अधिक पौध रोपित करें। उन्होंने सभी से अपील की कि संसार के सर्वाधिक पूज्यनीय रिश्ते मॉ के नाम एक पौध लगाकर उसकी देखभाल भी अपनी मॉ की भांति करें।

मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का आहवान किया कि एक-एक पेड़ अवश्य लगाये विशेषकर का चंदन प्रजाति का पौध लगाकर उसकी सुरक्षा का भी प्रबन्ध करें। उन्होंने कहा कि वृक्ष इस सुन्दर धरा के आभूषण है हमें चाहिए कि धरती मां का नाना प्रकार के आभूषणों से श्रृंगार करें तथा अधिक वर्षा हो और अनन्तकाल के मानव का अस्तित्व पृथ्वी पर कायम रहे। सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने भी कार्यक्रम के माध्यम से पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आमजन का आहवान किया कि मॉ के नाम एक वृक्ष अवश्य रोपित करें।

जिलाधिकारी मोनिका ने आभार ज्ञापित करते हुए बताया की जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 80.59 लाख पौध रोपित करने के लिए सुबह से ही बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा हैं। डीएम ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आमजन, जनप्रतिनिधियों, लक्षित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयास से लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित किये जायेंगे। डीएम ने सहजन पौध के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि औषधीय गुणों से भरपूर इस पौध में आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं जो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभदायक हैं सभी लोग अपने घर पर सहजन का एक पौध अवश्य लगाएं।

इस अवसर पर मौजूद क्षेत्र पंचायत प्रमुख जरवल विपेन्द्र सिंह, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव, उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, चीनी मिल के महाप्रबंधक टीएस राणा, उपायुक्त मनरेगा रवि शंकर पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी जरवल राहुल पाण्डेय ने अन्य जनप्रतिनिधियों, संभ्रान्तजन व गणमान्यजन, कृषकों, अधिकारियों व आमजन के साथ मिल परिसर में नीम, पीपल व पाकड़ प्रजाति के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की छात्राओं, एनसीसी की बालिकाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सहजन का पौध भी वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्री वर्मा व अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *