Books in library

मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ जनसंवाद कार्यक्रम

मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ जनसंवाद कार्यक्रम

वीरेन्द्र कुमार राव, बहराइच। विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प/2047 के लिए कार्ययोजना तैयार किये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देरशाम को महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के आडिटोरियम में से.नि. आईएएस शिवाकान्त द्विवेदी, से.नि. मुख्य अभियन्ता सिंचाई मन्साराम शुक्ला तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की उपस्थिति में विकसित उत्तर प्रदेश/2047 अभियान के अन्तर्गत चिकित्सकों एवं मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए से.नि. आईएएस शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना भी हर प्रदेशवासी के सहयोग से ही साकार होगी। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी से विजन डॉक्यूमेंट 2047 का निर्माण करने के उद्देश्य से 500 से अधिक विषय-विशेषज्ञों सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, वैज्ञानिक, कुलपति एवं प्रोफेसर्स, चिकित्सक, सेक्टोरल विशेषज्ञों का पैनल जिलों में संवाद के लिए जा रहे हैं। श्री द्विवेदी ने संवाद कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों एवं छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि बायोटेक अनुसंधान, मेडिकल टूरिज्म व इनोवेशन के माध्यम से यूपी को वैश्विक स्वास्थ्य का केन्द्र बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव क्यू आर कोड अथवा समर्थउत्तरप्रदेश डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं।
श्री द्विवेदी ने कहा कि इस पूरी कवायद के पीछे मंशा यही है कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश का सपना केवल सरकार का नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का साझा लक्ष्य है। सरकार की कोई भी योजना तभी सफल होती है, जब जनता उसे विश्वास और सक्रिय सहभागिता के साथ आगे बढ़ाती है। विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना भी हर प्रदेशवासी के सहयोग से ही साकार होगी। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी से विजन डॉक्यूमेंट 2047 का निर्माण करने के उद्देश्य से 500 से अधिक विषय-विशेषज्ञों सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, वैज्ञानिक, कुलपति एवं प्रोफेसर्स, चिकित्सक, सेक्टोरल विशेषज्ञों का पैनल जिलों में संवाद के लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *