मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 04 मूर्तियाँ, 03 मोटरसाइकिल बरामद
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच (महसी) पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी महसी श्री डी.के. श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगांव श्री राजकुमार पाण्डेय मय पुलिस बल द्वारा थाना बौण्डी क्षेत्रान्तर्गत मंदिर से चोरी 04 मूर्तियों के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
घटना के अनावरण का विवरण-
दिनांक 04.08.2025 को चौकी इंचार्ज गम्भीरवा मय फोर्स देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित व रात्रि गश्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 04 व्यक्ति जो 03 मोटरसाइकिल के साथ सिसैया चक व खालेपुरवा के बीच जो चौराहा है, वहाँ खड़े होकर चोरी के सामान को बेचने को लेकर आपस में बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना रामगांव पुलिस द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर मौके से चारों अभियुक्त 1.साहिबे आलम उर्फ बादशाह पुत्र फिरोज खान, 2.कुलदीप शुक्ला पुत्र रामपाल शुक्ला, 3.बेचन पुत्र लल्लन व 4.फरमान पुत्र शौकत खान को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी जामा तलाशी ली गयी तो सभी के पिट्ठू बैग से कुल 04 मूर्तियाँ बरामद की गयी, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा गम्भीरतापूर्वक पूछताछ की गई तो बताया कि हम सभी ने मिलकर दिनांक 28/29.07.2025 की रात अपने साथी कुलदीप शुक्ला के मौसा के गांव-केला थाना बौण्डी में स्थित मन्दिर से मूर्तियों को अष्टधातु की समझकर चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बौण्डी में दिनांक 02.08.2025 को वादी कृष्णा सिंह पुत्र राम किशोर सिंह की सूचना पर मु0अ0सं0 150/2025 धारा 305(d) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। थाना रामगांव पुलिस द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित सभी माल बरामद कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 271/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए बरामद माल के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया जा रहा है।