Books in library

पराली प्रबन्धन कर अधिक उत्पादन प्राप्त करें किसान

पराली प्रबन्धन कर अधिक उत्पादन प्राप्त करें किसान
नेचुरल फार्मिंग अपनाये किसान: सीडीओ

वीरेन्द्र कुमार राव, बहराइच। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने किसान दिवस में आये किसानों से पूर्व किसान दिवस में आयी शिकायतों का बिन्दुवार समीक्षा की। इसके उपरान्त सीडीओ ने कहा कि जनपद बहराइच कृषि प्रधान जनपद है सभी किसानों को समय से खाद, बीज केसीसी व प्रधानमंत्री फसल बीमा से आच्छादित किया जा रहा है। इसमें आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता प्रदान कर दूर करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। कृषि को लाभाकारी बनाये जाने का सुझाव दिया। उन्होनें किसानों से कहा कि वे कैश क्राप की फसले लें। जिससे उन्हें अधिक से अधिक आय प्राप्त हो सके। सीडीओ ने जिले के एलडीएम तथा सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को अधिक से अधिक किसानों को कृषि निवेश क्रय करने हेतु केसीसी जारी कराने के भी निर्देश दिये। सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों को किसान में आयी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये।

उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने किसानों को कीट तथा रोग नियंत्रण हेतु लाइट टैप, फेरोमेन टैप का उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होनें किसानों को पराली प्रबन्धन कर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के तरीके भी बताये। उन्होनें किसानों से कहा कि अपने खेतों में पराली न जलाये बल्कि उसे इनसीटू कृषि यंत्रों का उपयोग कर खेतों में मिलाकर कम्पोस्ट खाद बनाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाया जाय। कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष डा. सी.पी.एन गौतम ने किसानों को वर्तमान खरीफ फसलों में लगने वाले कीड़े से बचाव के तरीके बताये।

उन्होनें भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने हेतु किसानों से पराली प्रबन्धन अपनाने की सलाह दी। बैठक में उपस्थित आगा खां फाउन्डेशन के क्षेत्रीय मैनेजर अजीत एवं रवि केरकल ने किसानों को फसल सुरक्षा तथा फसल उत्पादन के प्रबन्धन के तरीके बताये। जिससे आय वृद्धि हो सके। उन्होनें किसानों को नेचुरल फार्मिंग अपनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा व शिशिर कुमार वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मसंद, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, ए.आर. को-आपरेटिव संजीव कुमार तिवारी, को-आपरेटिव बैंक के महाप्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, के.वी.के बहराइच के डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक मुन्ना लाल वर्मा, लालता प्रसाद गुप्ता, शशांक सिंह, बब्बन सिंह उर्फ हरीशरण सिंह सहित बहुत से प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *