संबद्धता को लेकर दोहरा बर्ताव के खिलाफ कार्यवाही हेतु संयुक्त निदेशक से की शिकायत
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। पूर्व में भेजे गए पत्र पर कार्रवाई न होने से दुखी शिकायतकर्ता दिलीप कुमार सिंह, अधिवक्ता, पुलिस लाइन बहराइच द्वारा पुनः कार्यवाही हेतु संयुक्त निर्देशक प्रशिक्षण/शिशिक्षु को शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। श्री सिंह का आरोप है कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के आदेश संख्या 464/ 61 एक/ई_1/0308/सामान्य 2019लखनऊ दिनांक 17 मई 2019 द्वारा कर्मचारियो की -1/ 03081 सामान्य 2019 लखनऊ दिनांक 17 मई 2019 द्वारा कर्मचारियों की संबधता समाप्त की गई थी। जिसके क्रम में आपके कार्यालय पत्रांक संख्या स.नि./शिकायत धर्मेंद्र कुमार कार्या./बहराइच,2025/288 दिनांक 22 मई 2025 द्वारा धर्मेंद्र कुमार की संबधता निरस्त किया गया था।
किंतु कंप्यूटर ऑपरेटर पीपीपी योजना द्वारा कार्यरत अमित कुमार पांडे की संबधता को निरस्त नहीं किया गया।जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेहुआ मंसूर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उनकी उपस्थिति होनी चाहिए लेकिन श्री पांडे बहराइच आईटीआई में ही उपस्थित रहकर लगातार कार्य करते देखे जा रहे हैं।
संबद्धता को लेकर आप द्वारा दोहरा बर्ताव क्यों किया जा रहा है?उक्त के क्रम में यदि आप द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो शिकायतकर्ता माननीय न्यायालय में जाने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी आपकी भी होगी।