SKS नर्सिंग कालेज में मनाया गया ओरिएंटेशन प्रोग्राम
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें नर्सिंग कालेज के नए विद्यार्थियों को सभी विभागों व प्रशासन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला व नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर ने दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती पर माल्यार्पण करके किया और छात्रों के उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत जरुरी है। नर्सिंग को व्यवसाय नहीं बल्कि धर्म समझें। नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर व वाइस प्राचार्य ने नए विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों का स्वागत किया। प्राचार्य हरीश नागर ने अभिभावकों को कालेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं,शिक्षण पद्धति,सह पाठयक्रम गतिविधियों व डिजिटल शिक्षा समेत विभिन्न जानकारियां दी।शिक्षकों ने नए विद्यार्थियों को कक्षाओं, कार्यालयों समेत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा कराया और जानकारियां दी। इस मौके पर मैनेजर आस्था शुक्ला, शिक्षिका आंचल सिंह, प्रतीज्ञा पाठक, सौम्या सिंह,फरहत खान,लवीशा,ईशा वर्मा,संगीता,नेहा, सुनिधि शुक्ला,मधु, सौम्या सिंह आयुषी,भूमिका, शिक्षक फूलचंद्र डावरिया,भंवर चौधरी, आलोक शुक्ला, राहुल श्रीवास्तव, मोहम्मद अशरफ,धर्मेंद्र तिवारी,पुष्पेन्द्र तिवारी मौजूद रहें।
