Books in library

विधायक अनुपमा जायसवाल व सुरेश्वर सिंह को किया सम्मानित, प्रदेश सरकार के तोहफों से गदगद शिक्षामित्र

विधायक अनुपमा जायसवाल व सुरेश्वर सिंह को किया सम्मानित, प्रदेश सरकार के तोहफों से गदगद शिक्षामित्र

वीरेन्द्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि तथा शिक्षामित्र व अनुदेशक परिवार को कैशलेस इलाज योजना से जोड़ने की घोषणा से प्रदेश भर के शिक्षामित्रों में खुशी और उम्मीद की नई लहर दौड़ गई है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष शिवश्याम मिश्रा के नेतृत्व में महसी विधायक सुरेश्वर सिंह और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल को माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
शिक्षामित्रों ने इस अवसर पर अपनी पुरानी लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग दोहराई।
प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की हाल में शिक्षामित्रो के मानदेय वृद्धि कैशलेश योजना से जोड़ने की घोषणाओं ने वर्षों से संघर्षरत शिक्षामित्रों के मनोबल को ऊँचा किया है और उनके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

प्रवक्ता ने विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभार और अभिनंदन संदेश भी प्रेषित किया।

कार्यक्रम का संयोजन जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, एवं जिला महिला प्रभारी तृप्ति सिंह ने किया इस अवसर पर अध्यक्ष शिवपुर जीत कुमार यादव, अध्यक्ष तेजवापुर प्रदीप अवस्थी, अध्यक्ष हुजूरपुर गिरीश जायसवाल, पुष्पा श्रीवास्तव, सतीश यादव, ममता मिश्रा अंजू मौर्य नीतू पांडे सहित सैकड़ों शिक्षामित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *