Books in library

वित्त विभाग द्वारा वित्तीय समावेशन योजनाओं का चलाया जा रहा व्यापक संतृप्तिकरण अभियान 

वित्त विभाग द्वारा वित्तीय समावेशन योजनाओं का चलाया जा रहा व्यापक संतृप्तिकरण अभियान 

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक चलाया जा रहा अभियान 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। उत्तर प्रदेश शासन, वित्त विभाग द्वारा दिनांक 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन की योजनाओं का बहराइच जिले की सभी 1041 ग्राम पंचायतों में संतृप्तिकरण अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें भारत सरकार के वित्त सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY), पुनः केवाईसी के संवेदीकरण (Awareness & Saturation) हेतु सभी बैंकों द्वारा एक राज्यव्यापी अभियान संचालित किया जा रहा है।

यह अभियान 1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक बहराइच जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना है।

संचालित की जाने वाली मुख्य योजनाएँ:-1. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY):प्रत्येक परिवार को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना, ताकि वित्तीय सेवाएँ सीधे लाभार्थियों को मिल सकें।2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY):18 से 70 वर्ष की आयु वाले खाताधारकों को मात्र ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करना।3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY):18 से 50 वर्ष की आयु वाले खाताधारकों को ₹2 लाख का जीवन बीमा कवर मात्र ₹436 वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध कराना।4. अटल पेंशन योजना ( APY)सरकार द्वारा 18–40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है। 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1000 से ₹5000 मासिक पेंशन मिलती है। बैंक/डाकघर खाता और ऑटो डेबिट जरूरी है। योजना में जीवनसाथी और नॉमिनी को भी लाभ मिलता है।5. पुनः केवाईसी (Re-KYC)

पहले से किए गए KYC दस्तावेज़ों को दोबारा अपडेट या पुष्टि करना। यह बैंक/वित्तीय संस्थानों में पहचान व पते की जानकारी को ताज़ा रखने के लिए जरूरी होता है।इस संवेदीकरण अभियान के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ देने हेतु प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। सभी से अनुरोध है कि इसका अधिक से अधिक लाभ उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *