Books in library

ARTO की बड़ी कार्रवाई,ओवरलोड गाड़ियों पर लाखों का जुर्माना

ARTO की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड गाड़ियों पर लाखों का जुर्माना

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। लगातार सड़क हादसों एवं ओवरलोडिंग की मिल रही सूचना पर जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी के निर्देशानुसार
परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए एआरटीओ (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) अवध राज गुप्ता ने विशेष अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

जांच के दौरान कई गाड़ियों को ओवरलोड, एवं अवैध खनन वाणिज्य तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पाया गया, जिन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया। लखीमपुर नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग थाना मोतीपुर अंतर्गत सड़क पर वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई आरटीओ द्वारा की गई जिसमें छह वाहनों से करीब ₹2 लाख 10 हजार जुर्माना वसूला गया।
इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ श्री गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *