Books in library

बारिश के पानी से गाँव का मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील

बारिश के पानी से गाँव का मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। महसी (बहराइच) फखरपुर ब्लॉक तहसील महसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजा रेहुआ के मजरा हनुमान दास पुरवा में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार रात्रि में हुई बरसात के बाद गाँव की सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया है।

जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण पुदाली, तिलक राम, चंद्रेश, राम समुझ, सिपाही लाल, सरपंच गेंदाराम, जगदेव, दुजई का कहना है कि वे लोग कई बार इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान सहित अन्य जिम्मेदारों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।

ग्रामीणों के अनुसार हर बारिश के बाद गाँव के सड़कों की यही स्थिति हो जाती है। राम सुहावन व पुदाली के घर के सामने की सड़क भी बदहाल हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण से उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *