Books in library

 हैंड ओवर न होने से किसानो की फसल चट कर रहे जानवर

 हैंड ओवर न होने से किसानो की फसल चट कर रहे जानवर

नवनिर्मित बृहद गौआश्रय स्थल बन कर तैयार

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच (महसी) ब्लॉक तेजवापुर ग्राम पंचायत बेहटा भया में बृहद गौ आश्रय का निर्माण कराया गया जिसकी लागत एक करोड़ 60 लाख  12 हजार रूपए की लागत से से बनकर तैयार हुआ क्षेत्र के लोगो में काफी खुशी थी की हमारे ग्राम पंचायत में गौ आश्रय का निर्माण हो गया है।

विधायक सुरेश्वर सिंह और रमाकर पांडेय प्रमुख प्रतिनिधि इसका भूमि पूजन किया अब जब बनकर तैयार हो गया है तो हैड ओवर के चक्कर में गौ आश्रय सूना पडा है क्षेत्र के लोग आस लगाये बैठे है की कब चालू होगा। गौ आश्रय कब मिलेगा छुटा जानवरो से छुकारा इस वक्त किसानो की लहलहाती फसल को छुटा जानवर सफा चट कर रहे किसान रतजगा करने को को मजबूर है।

वही जब सीवीओ डाक्टर राजेश उपाध्याय से बात की गई तो उन्होने बताया की गौ आश्रय अभी हैड ओवर नही हुआ है हैड ओवर के लिए कमेटी का गठन किया गया और गौ आश्रय में अभी विघुत का कनेक्शन नही हुआ है कुछ कमिया है कमिओ को दूर कर जल्द ही गौ आश्रय चालू कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *